फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर स्थित गोदाम में बिसात खाने का सामान उतारकर बाहर निकल रही डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिससे चालक स्टेरिंग में फंस गया। लोगों ने काफी प्रयास के बाद जेसीबी से ट्रक पीछे करवाकर चालक को निकाल पाया। जिससे चालक बाल_बाल बच गया। गंभीर घायल चालक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज सुबह कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम व पोस्ट बराकेशव निवासी डीसीएम नम्बर HR 55 N / 0548 के चालक पंकज कुमार पुत्र अमर सिंह करीब ११ बजे हथियापुर स्थित पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के गुलाब बाग नखासा के पास बने गोदाम में बिसातखाने का सामान उतारने आया था।
सामान उतारने के बाद डीसीएम चालक पंकज जैसे ही डीसीएम को गोदाम से बाहर सड़क पर लाया तो सड़क के किनारे पडी मिट्टी पहियों के दवाव से धसक गयी| जिस कारण डीसीएम अनियंत्रित होकर पेंड में जा घुसी| जिससे चालक पंकज स्टेयरिंग में फंस गया| वहाँ पर मौजूद लोगों ने डीसीएम में फंसे पंकज को बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन असफल रहे| घटना की सूचना पर थाना मऊदरवाजा व बजरिया चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन द्वारा पेंड को हटवाया व बुरी तरह फंसे घायल पंकज को बाहर निकाला गया। लोगों के प्रयास से चालक की जान बच गयी। गंभीर घायल अवस्था में चालक को लोहिया अस्पताल भेजा गया है।