परिजनों की पिटाई से इलाहाबाद से भागा मासूम बालगृह पहुंचा

Uncategorized

फर्रुखाबादः फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज चौकी पर नेकपुर कला निवासी मुन्नीदेवी पत्नी देवदत्त को इलाहाबाद से आते समय कानपुर स्टेशन पर ट्रेन में इलाहाबाद निवासी तकरीबन 10 वर्षीय मासूम गौरव प्रजापति मिला। जिसको उन्होंने आज कर्नलगंज चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।

पहले तो मासूम डरा सहमा कुछ बोलने को तैयार ही नहीं, बस इतना ही बोल रहा था कि वह अपने घर जाना नहीं चाहता। उसकी आंखों में घर जाने को लेकर काफी भय व्याप्त था। काफी पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गौरव प्रजापति और इलाहाबाद का निवासी बताया। सिर्फ इतना बताया कि घर वाले उसको मारपीट कर काम करवाते हैं। इसी बजह से वह इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन से फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्टेशन पर उतरा। साथ में आ रहीं मुन्नीदेवी ने पूछताछ की तो उन्हें बच्चे के भागने की बात पता चली। रात में वह अपने घर ले गयीं और दोपहर बाद उन्होंने बच्चे को कर्नलगंज चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन के हवाले कर दिया।
मौके पर पहुंचे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष एम एस सिद्दीकी ने बताया कि बच्चा बहुत ही डरा हुआ है। मां बाप का पता न लगने तक उसको जखा स्थित बाल गृह में रखा जायेगा।