Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसोनिया ने माना- डायन महंगाई खा गई कांग्रेस को

सोनिया ने माना- डायन महंगाई खा गई कांग्रेस को

नई दिल्‍ली। उत्‍तर प्रदेश में करारी हार के बाद मीडिया से मुखाबित हुईं सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यूपी में प्रत्‍याशियों को चुनने में गलतियां कीं। मीडिया ने जब महंगाई पर सवाल उठाया तो उन्‍होंने माना कि यह भी एक कारण कांग्रेस के हारने का हो सकता है। हालांकि उन्‍होंने इसे राहुल गांधी की असफलता कहने से इनकार कर दिया।

सोनिया ने मीडिया से कहा कि यूपी में कांग्रेस का संगठन काफी कमजोर है। हमने और राहुल ने उसे मजबूत करने की तमाम कोशिशें की, लेकिन हम विफल रहे। आखिर हार के क्‍या कारण रहे, इस पर हम अपने साथियों से बात करेंगे और हार की समीक्षा करेंगे।

मीडिया ने राहुल गांधी के बारे में सवाल किया तो सोनिया गांधी ने कहा कि हम इसे राहुल गांधी की हार करार नहीं कह सकते, क्‍योंकि राहुल के प्रयास पंजाब और उत्‍तराखंड में बेहतर परिणाम लाये हैं। वहां हमने पिछली बार की तुलना में ज्‍यादा सीटें जीती हैं। उन्‍होंने कहा कि इन चुनावों के नतीजों का असर 2014 के चुनाव में नहीं पड़ेगा।

सोनिया ने कहा कि हमारा अगला लक्ष्‍य हिमाचल प्रदेश और गुजरात है साथ में 2014 के लोकसभा चुनाव, जिसके लिए हम हर संभव मेहनत करेंगे। अमेठी और रायबरेली में कुछ सीटों पर कांग्रेस की हार पर कहा कि इसमें नया क्‍या है, पहले भी विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस हार चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments