अल्पसंख्यकों को नौ प्रतिशत आरक्षण देने की वकालत पर चुनाव आयोग और विपक्ष की आलोचना झेल रहे कानून और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद चुनाव ने आयोग को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में सलमान ने कहा है कि वो आयोग और उसके फैसलों का सम्मान करते हैं। उनके मुताबिक कोटा का मसला असल में पार्टी मेनिफेस्टो से जुड़ा है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछड़े मुस्लिमों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर अलग रुख रखने वाले केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद पर उनकी ही पार्टी ने कहा था कि मंत्री को कानून का पालन करना चाहिए। खुर्शीद की शिकायत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रपति से किए जाने के बाद कांग्रेस की ओर से ये बयान दिए गए थे।
सलमान ने लिखी चिट्ठी कहा, EC का सम्मान करते हैं!
मालूम हो कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने शनिवार को खुर्शीद के खिलाफ राष्ट्रपति को कड़े शब्दों में पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था कि निर्वाचन आयोग ने पाया कि केंद्रीय मंत्री को दिए गए कानून सम्मत निर्देश पर उनकी ताजा टिप्पणी बिल्कुल अपमान सूचक है। इस पत्र को राष्ट्रपति ने ‘समुचित कार्रवाई’ के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया था।
वहीं, इस बयान पपर बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने खुर्शीद से तत्काल इस्तीफे की मांग की, वहीं जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने उत्तर प्रदेश में खुर्शीद के प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की थी।