फर्रुखाबादः बीते शनिवार को भाजपा से मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी व अमर सिंह खटिक ने नामांकन पहले ही करा दिया था। जिले से भाजपा के दोनो बचे हुए प्रत्याशी सुशील शाक्य, सौरभ राठौर ने आज अपना पर्चा दाखिल कर दिया। वहीं जनक्रांति पार्टी से डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया।
शुभ मुहूर्त के इंतजार में कई नेताओं ने अपना नामांकन शनिवार को नहीं कराया था। जिसके चलते जनक्रांति पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मोहन अग्रवाल, भोजपुर से मुकेश राजपूत व कायमगंज से पवन गौतम ने शनिवार को अपना नामांकन करा दिया था। डा0 जितेन्द्र यादव शुभ मुहूर्त के इंतजार में नामांकन नहीं करा पाये थे।
आज अमृतपुर से जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव ने भी अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिया। वहीं भाजपा के दोनो बचे हुए प्रत्याशी अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से सुशील शाक्य व भोजपुर से सौरभ राठौर ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया।
इस दौरान डा0 जितेन्द्र यादव ने कहा कि वह पहले समाजसेवा करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। सुशील शाक्य और सौरभ राठौर ने भी वही पुराना भ्रष्टाचार के मुद्दे को ही प्रमुखता दी।