मतदाता जागरूकता दिवस के नाम पर सवा लाख फुर्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मतदाता जागरूकता दिवस के नाम पर शासन से आया लगभग सवा लाख रुपये का बजट फुर्र होगया। आयोजन के नाम पर कार्यक्रमों की जिम्मेदरी विद्यालयों को सौंप दी गयी। शासन से आये बजट को झंडा बैनर में व्यय दिखाने की कवायद पूरी कर ली गयी है।

बद्री विशाल डिग्री कालेज में जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे के द्वारा मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आना था। लेकिन किसी कारण जिलाधिकारी कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सके तो उनके स्थान पर तहसीलदार सदर ने पहुंचकर खानापूरी पूरी कर दी। उन्होंने बीएलओ को ईमानदारी व निष्पक्षता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में मौजूद बद्री विशाल डिग्री कालेज के प्राचार्य डा0 एन पी सिंह ने कार्यक्रम में आये मतदताओं को पहचान पत्र प्रदान किये व सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

डा0 सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं वल्कि कर्तव्य भी है। हमें अपने परिवार के साथ-साथ आस पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में तकरीबन दो सैकड़ा बीएलओ उपस्थित रहे व दो दर्जन से अधिक मतदाताओं को डा0 सिंह द्वारा पहचान पत्र वितरित किये गये।