लुइस ने नहीं दिया नोटिस का जवाब, कार्रवाई पर विचार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निर्वाचन अधिकारी’/ उपजिलाधिकारी सदर एके लाल को उनकी  उनकी ओर से कांग्रेस प्रत्याशी लुइस खुर्शीद को दिये गये नोटिस का गुरुवार को सायं पांच बजे तक निर्धारित समय सीमा तक कोई जवाब नहीं मिला है। श्री लाल ने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई के विषय में जिलाधिकारी व आयोग के स्तर पर विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा।

विदित है कि विगत नौ जनवरी को केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी व अपनी पत्नी लुइस खुर्शीद के चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछड़े मुस्लिमों को नौ प्रतिशत आरक्षण देने का कथित बयान दिया था। श्री खुर्शीद के बयान पर राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई थी, व बीजेपी की ओर से इस संबंध में निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। आयोग की ओर से एक ओर श्री खुर्शीद को नोटिस दिया गया वहीं शिकायत के संबंध में जिलाधिकारी से आख्या मांगी गयी थी। अयोग से प्राप्त शिकायत के आधार पर निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित प्रत्याशी लुइस खुर्शीद को नोटिस जारी कर दिया था। नोटिस का जवाब देने के लिये गुरुवार सायं पांच बजे तक का समय दिया गया था।

गुरवार सायं सदर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एके लाल ने बताया कि निर्धारित समय सीमा तक उनको कांग्रेस प्रत्याशी का जवाब प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई के विषय में जिलाधिकारी व आयोग के स्तर पर विचार विमर्श किया जायेगा। इस संबंध में श्रीमती खुर्शीद से वार्ता करने का प्रयास किया गया परंतु उनसे वार्ता नहीं हो सकी है।