फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी ने कायमगंज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार टिकट बदल दी है। इस बार बसपा ने एमएलसी सतीश जाटव के बेटे अनुराग प्रताप सिंह उर्फ अन्नू को प्रत्याशी बनाया है।
कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से पहले बसपा ने गंगाराम जाटव को प्रत्याशी घोषित किया था। बाद में गंगाराम जाटव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर आलू विकास एवं विपणन संघ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण गौतम को कायमगंज से प्रत्याशी घोषित किया गया। गुरुवार को श्रीकृष्ण गौतम के स्थान पर बसपा एमएलसी सतीश जाटव के पुत्र अनुराग प्रताप सिंह उर्फ अन्नू को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।
विदित है कि श्रीकृष्ण गौतम के खिलाफ ग्राम सुभानपुर निवासी राधेश्याम ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया था। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी कायमगंज को जांच सौंपी थी। श्रीकृष्ण की टिकट कटने का एक कारण यह भी हो सकता है। हालांकि श्रीकृष्ण गौतम ने गुरुवार शाम बताया कि राधेश्याम से उनका समझौता हो गया है। उन्होंने समझौते की प्रति पुलिस अधीक्षक को भेज दी है। टिकट कटने की जानकारी उन्हें नहीं है। जो भी सूचना होगी सामने आ जायेगी।