फर्रुखाबाद: जनपद में कई बड़े बसपाई पार्टी छोड़ छोड़ जा चुके है| जो बचे है उन्हें गयाराम (पार्टी से चले गए नेता) साथ ले जाने के लिए जोड़ तोड़ में लग गए हैं| सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बसपा ने भी इस स्थिति से निपटने के लिए बड़े नेताओ को लगा दिया है| संभावित जाने वाले कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो को भविष्य में बड़े लाभ का लालीपॉप भी दिखाया जा रहा है|
विधायक कुलदीप गंगवार के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी में टूट के संकेत मिलने से बसपा ने डैमेज कंट्रोल अभियान शुरू कर दिया है। शमसाबाद की बसपा ब्लाक प्रमुख वीना गंगवार के पति अभय प्रदीप गंगवार दरोगा ने सोमवार को विधायक के कार्यालय पहुंचकर गुफ्तगू की।
विधायक कुलदीप गंगवार ने सोमवार दोपहर मिलने पहुंचे शमसाबाद ब्लाक प्रमुख के पति अभय प्रदीप गंगवार से काफी देर तक एकांत में गुफ्तगू की। विधायक कुलदीप ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के सामने दावा किया कि शीघ्र कई बडे़ बदलाव होंगे। जिले के कई बसपा नेता मेरे सम्पर्क में हैं। उन्होंने कहा कि शमसाबाद ब्लाक प्रमुख के पति अभय प्रदीप मेरे चाचा हैं।
बसपा विधायक कुलदीप गंगवार की सक्रियता से भी बसपा खेमे में खासी खलबलि मची है। बसपा के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी में टूट रोकने के लिए लगाया गया है। उन्हें समय आने पर उचित सम्मान देने का भी भरोसा दिया जा रहा है।