फर्रुखाबाद: पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव को लेकर बैठक बीआरसी पर संपन्न हुई जिसमे संघ के खाते के आय-व्यय उजागर न होने पर ऊँगली उठी|
संघ की बैठक की अध्यक्षता संरक्षक सोवरन सिंह गंगवार ने की उन्होंने कहा चुनाव का स्थल चयन संयोजक का विशेषाधिकार है आय-व्यय एवं खाते की जानकारी मेरे पास नही है| ब्लाक अध्यक्ष बाबुराम भास्कर ने कहा कि संघ के ब्लाक अध्यक्षों एवं मंत्रियो के बिना राय के स्थल चयन फैजबाग़ में किया गया एवं डेलीगेट कि सूची अध्यक्षों को नही दी जा रही जिससे संयोजक मंडल कि दूषित मानसिकता प्रतीत होती है| फकीरेलाल ने कहा कि शिक्षक संघ का चुनाव मानवतावादी विचार धारा पर होना चाहिए जिससे किसी भी शिक्षक समाज को ठेस न पहुंचे|
बैठक में प्रांतीय महामंत्री अखिल भारतीय अनु० जाति जन जाति कर्मचारी कल्याण संघ नानक चन्द्र के कहा कि शिक्षक संघ के चुनाव में सभी वर्गों के शिक्षको कि भागीदारी उनके हितो कि रक्षा के लिए आवश्यक है| उन्होंने कहा कि अनु० जाति के लिए शिक्षको द्वारा चुनाव में प्रतिभागियों से रोकने के लिए दलाल एवं चाटुकर नेता अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए परेशान है|
इस दौरान ओमकार ब्लाक अध्यक्ष नवाबगंज ने कहा कि नवाबगंज मतदान स्थल बिना किसी सहमति के परिवर्तन किया गया क्योकि कुछ लोगो के कहने से स्वागत समिति बनाने से मना कर दिया था|
बैठक में राजवीर, प्रतीम सिंह, जितेन्द्र सिंह, राधेश्याम शर्मा, प्रभु दयाल, बसंतलाल, प्रभुलाल तिवारी कल्याण सिंह आदि लोग मौजूद रहे|