फर्रुखाबाद: विधान सभा चुनाव के सर पर आते ही बसपा की शहर व अमृतपुर विधानसभा क्षेत्रों के टिकटों के बदलने के भी कयास शुरू हो गये हैं। अमृतपुर के टिकट के लिये एक पूर्व विधायक व नगर की सीट पर अभी तक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना प्रचार अभियान चलाये एक अन्य प्रत्याशी नेअपने अपने पांसे फेंकने शुरू कर दिये है। मजे की बात है कि दोनों ही फिलहाल बसपा से निष्कासित चल रहे हैं, एक तो यह दंश दो बार चख चुके हैं।
गुरुवार को दिन भर विधान सभा भंग कर दिये जाने की अफवाहे फैलती रहीं। एक दो दिन में इस अफवाह के हकीकत बन जाने से इंकार भी नहीं किया जा रहा है। इसी बीच सत्तारूढ़ दल बसपा के टिकटों में फेरबदल के कयास भी तेज हो गये हैं। भोजपुर विधानसभा सीट के टिकट के बदलने की चर्चायें तो कई दिनों से जारी थीं, अब नया आयाम सदर सीट के साथ अमृतपुर सीट पर टिकटों में फेरबदल की संभावना से जुड़ गया है। मजे की बात है कि बसपा से जुड़े सूत्र इस सीटों पर नये दावेदारों के तौर पर पार्टी से निष्कासित चल रहे दो नेताओं के नाम ले रहे हैं। अमृतपुर सीट पर जहां एक पूर्व विधायक की दावेदारी की बात चल रही है वही सदर सीट पर एक ऐसे प्रत्याशी का नाम चर्चा में है जो काफी दिन से अपना प्रचार एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चला रहे हैं।
पूर्व विधायक के बसपा मे रहने के दौरान उनके हाईकमान के कई सत्ताकेंद्रों में घुसपैठ के चलते अपने लिये समर्थन अभियान चलाये जाने के अलावा सदर सीट के लिये बसपा के एक ताकतवर एमएलसी के माध्यम से माहौल बनाने के लिये पासे फेंकने की बाते सामने आ रही हैं। पता चला है कि मुख्यमंत्री मायावती के गुरुवार को दिल्ली प्रवास के दौरान भोजपुर सीट से घोषित पार्टी प्रत्याशी भी अपनी टिकट पर मंडराते खतरे के बादलों की धुंध छाटने की कवायद में लगे रहे।