फर्रुखाबाद। शाहजहांपुर डिपो की बस के परिचालक सुधीर कुमार पुत्र लंकुश प्रसाद निवासी गंज, अल्लागंज, शाहजहांपुर को बढ़पुर निवासी युवक सनी व उसके साथियों ने धुन दिया।
परिचालक सुधीर कुमार ने बताया कि शाहजहांपुर से बस लेकर हम लोग फर्रुखाबाद की तरफ आ रहे थे। तभी बस में दो लड़के सनी, मनी पुत्र धर्मबीर व उनका मित्र लखन निवासी बढ़पुर चढे़। जिन्होंने 60 रुपये दिये जिसमें एक 50 का नोट फटा हुआ था। जिस पर मैने नोट दूसरा देने के लिए उक्त युवकों से कहा। जिस पर सनी ने बताया कि वह रोडवेज बस स्टेशन पर मूंगफली की दुकान लगाता है। बस स्टेशन चलकर नोट दूसरा दे देंगे। जिस पर परिचालक ने उन्हें टिकट दे दी। बस अड्डे आने के बाद जब नोट बदलने की बात परिचालक ने कही तो उक्त युवक रोडवेज बस संख्या यूपी 27 टी 2353 के परिचालक को मारने पीटने लगे तथा उसकी नगदी छीनने का प्रयास किया। परिचालक ने उक्त तीनों युवकों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने युवक सनी को गिरफतार कर लिया है|
मूंगफली विक्रेता ने रोडवेज परिचालक को जमकर धुना
RELATED ARTICLES