पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव प्रक्रिया पर आपत्ति

Uncategorized

नवाबगंज (फर्रुखाबाद): रविवार को नवाबगंज में हुई अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक में आगामी 28 व 29 दिसंबर को प्रस्तावित पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे निरस्त किये जाने की मांग की गयी।

नवाबगंज ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुई बैठक के दौरान संघ के प्रांतीय महामंत्री नानक चंद्र ने कहा कि चूंकि अभी तक डेलीगेट सूची का प्रकाशन अभी तक नहीं किया गया है, जबकि नियमानुसार सूची का प्रकाशन एक माह पूर्व हो जाना चाहिये, इसलिये चुनाव कराया जाना अवैध है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राजनीति में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होना चाहिये। जिसे सभी के हितों की रक्षा हो सके।

इस अवसर पर रूपलाल सुमन ने कहा कि डेलीगेट सूची को सुनियोजित ढंग से संकुचित मानसिकता के लोगों द्वारा दलित शिक्षकों को पदाधिकारी बनने से रोकने की नियत से जानबूझ कर प्रकाशित नहीं करने दिया जा रहा है।

बैठक के दौरान शिक्षक नेताओं ने शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में अवकाश की मांग की। बैठक में मनोज कुमार, ओकार सिंह, राजकुमार, सतीश गौतम, बाबूराम भास्कर, रामदत्त राजपूत, फुरकान अहमद, विजय कन्नौजिया, बसंत लाल, प्रमोद कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये।