फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शिव प्रकाश पुत्र लालमनी राम व उसकी पत्नी डॉ सुनीता दिवाकर को लड़कियों के साथ रंगरेलिया मनाने से मना करने पर दबंगों युवकों ने दोनों को धुन दिया|
घायल डॉ शिव प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र के शमसाबाद निवासी कुछ युवक काफी दिनों से निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ लड़कियों को लेकर आते हैं व उनके साथ कमरों के अन्दर रंगरेलियां मनाते हैं| बीते दिन भी तीन लड़कियां व चार लड़के रंगरेलियां मनाने के उद्देश्य से सामुदायिक केंद्र आये थे| जिसकी जानकारी होने पर मैंने उन्हें कह सुनकर चलता कर दिया|
आज करीब २:३० बजे शमसाबाद निवासी याशीन, आश्किन पुत्र युनुस अस्पताल के बने कमरों में रंगरेलियां मनाने की खबर पर जब मैंने आपत्ति की तो उक्त युवकों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया| मामला जैसे तैसे रफादफा हुआ| इसके बाद मैं अपने निवास पर चला गया| तभी अचानक उक्त युवक लाठी-डंडों से लैस होकर एक दर्जन से अधिक युवकों के साथ आ धमके व मेरे साथ मारपीट करने लगे|
शिव प्रकाश ने बताया कि मुझसे मारपीट होते देख मेरी पत्नी भी बीच-बचाव करने आ गयी व अन्य आसपास के लोग भी आ गए| इस मारपीट के दौरान पत्नी डॉ सुनीता को भी चोट लगीं| मारपीट के बाद दबंग युवक जाते-जाते जान से मार डालने की धमकी दे गए| घायल डॉ शिव प्रकाश ने सीएमओ कमलेश कुमार की देखरेख में लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण करवाया| उक्त दबंगों के खिलाफ डाक्टर ने थाना शमसाबाद में लिखित में सूचना दी|