फर्रुखाबाद: (कायमगंज)|| किसान सहकारी चीनी मिल की मशीनों में आयी तकनीकी खराबी से चौबीस घंटे बीतने के बाद भी पिराई कार्य शुरू न होने से गन्ना उत्पादक किसानों में भारी आक्रोश दिखाई दिया।
चौबीस घंटे बीतने के बाद भी मिल चालू नहीं की गयी है। दूर दराज गांवों से गन्ना लेकर आये किसान विनोद यादव, रामकिशन, इन्द्रपाल, रामकिशोर, उदयवीर, रिंकू, सूरज सिंह, राघवेन्द्र सिंह, विनोद, अंशू, राजीव, शिवकुमार, रामऔतार आदि लोगों ने बताया कि गुरूवार से मिल बंद पड़ा है।भूख प्यास और कड़कड़ाती ठंड से बेहाल हैं। लेकिन हम लोगों का गन्ना वैसा का वैसा गाड़ी में लदा हुआ है। पता नहीं कब मिल चालू होगी और हमारी समस्या हल होगी। बैलगाड़ी में जुटे भैंसा एवं बैल भी भूखे प्यास से तड़प रहे हैं क्यों कि इनके चारे का प्रबंध कहां से हो।
वहीं भाड़े पर ट्रैक्टर व अन्य वाहन लेकर आये किसानों का कहना है कि प्रतिदिन के हिसाब से वाहनों का हम पर किराया चढ़ रहा है। जिससे हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में मिल के जीएम डीएस गहलौत ने बताया कि मिल की पिराई मशीनों में तकनीकी खराबी आ गयी थी। उन्हें ठीक कराया जा रहा है। उनका कहना है कि मिलसत्र शुरू होने के बाद प्रारंभ में लगभग 10-15 दिन तक मशीनें दिक्कत देतीं हैं। फिर वह रनिंग में आ जाती हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सांय 5 बजे से पिराई चालू कर दी गयी है।
मालूम हो कि चालू वर्ष में मिल सत्र का शुभारम्भ 25 नबम्बर को जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे द्वारा किया गया था। लेकिन उस दिन भी मशीनों में हुई खराबी के कारण मिल चालू न हो सका। जिस पर गुस्साये डीएम ने 1 दिसम्बर तक मशीनों को दुरूस्त कराकर पिराई सुचारू रूप से करने के आदेश दिये थे। लेकिन अभी तक मशीनें दुरूस्त नहीं हो सकीं हैं। जिससे क्षेत्रीय गन्ना उत्पादक किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।