फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ कर्नलगंज चौकी के अंतर्गत नेकपुर चौरासी गुमटी के पास रहने वाले एक होमगार्ड की पुत्री से छेड़ छाड़ के चक्कर में नेकपुर स्थित बाइक एजेंसी में पेंटर युवक चन्दन की लड़की के परिजनों ने धुनाई कर दी|
मिली जानकारी के मुताबिक़ स्वराज वर्कशाप के पास एक होमगार्ड की पुत्री जोकि हाई स्कूल में राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा है को अक्सर आते-जाते बाइक पेंटर चन्दन जोकि मूलरूप से कानपुर का निवासी है छात्रा से छींटाकसी करता रहता था| इस बात की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी|
आज दोपहर करीब दो दर्जन से अधिक लोग एजेंसी के बाहर एकत्र हो गए| युवक चन्दन एजेंसी के बाहर रखी चाय की दुकान पर बैठा मिल गया| जिसपर परिजनों ने युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी| परिजनों का आरोप था कि पिटाई के दौरान चाय दुकानदार ने युवक चन्दन को कहीं भगा दिया है|
छात्रा की माँ व अन्य परिजनों ने एजेंसी के अन्दर अन्य मैकेनिकों पर भी पुत्री को छेड़-छाड़ का आरोप लगाया व जमकर हंगामा काटा| सूचना पर पहुंचे कर्नलगंज चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन मौके पर पहुंचे व एजेंसी मालिक व छात्रा के परिजनों से बात की| फिलहाल परिजन खबर लिखे जाने तक युवक चन्दन व उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी करवाने की तैयारी कर रहे थे|