Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसवा करोड़ के साईबर क्राईम की खोजबीन में जुटी पुलिस

सवा करोड़ के साईबर क्राईम की खोजबीन में जुटी पुलिस

फर्रुखाबाद: बीते दिन एक्सिस बैंक की आईटी आई शाखा में आन लाईन से हो रहे सवा करोड़ रुपयों की साईवर क्राईम होने से बच गयी| वहीं पुलिस विभाग व बैंक कर्मियों की बातों में मतभेद नजर आ रहा है|

शाखा प्रवन्धक अखिल सिन्हा ने साईवर क्राईम के तहत निकाली जा रही ढाई लाख बतायी वहीं पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने इस घटना के सम्बन्ध में पत्रकारों को सवा करोड़ रुपयों की साईवर क्राईम होने की बात कही| इससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि मामला कहीं न कहीं संदिग्ध है|

प्रवन्धक से काफी बातचीत करने का प्रयास बीते दिन किया गया| पहले तो वह मामले को टालते रहे लेकिन मीडिया का दवाव बढ़ने पर प्रवन्धक ने जो धनराशी बतायी वह धनराशी पुलिस अधीक्षक द्वारा बतायी गयी धनराशी से काफी भिन्न है| प्रवन्धक के अनुसार साईवर क्राईम करीब ढाई लाख रुपये का है| वहीं दूसरी तरफ प्रवन्धक ने जो एफ आईआर दर्ज कराई है उसमे कहीं भी किसी तरीके की धनराशी का जिक्र नहीं है सिर्फ क्राईम के जरिये रुपये ट्रांसफर करने की बात की गयी थी|

पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने इस घटना के सम्बन्ध में बताया कि आरोपी अमित पुत्र अजीत सिंह ने लगभग सवा करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने का प्रयास किया| जिसकी जांच की जा रही है| जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments