फर्रुखाबाद: (नवाबगंज)|| कस्बा नवाबगंज के चिकन वाली गली निवासी प्रकाश कठेरिया की पुत्री सरोजनी के करीब चार वर्ष का पुत्र अभय का दाया पैर पतला हो जाने के कारण परिजनों ने पोलियो की आशंका जताई है|
पड़ोसी जिला कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के ग्राम बरगाँव निवासी लालू कठेरिया का चार वर्षीय पुत्र अभय बीते 25 अक्टूबर को घर पर खेल रहा था। तभी अचानक खेलते-खेलते अभय गिर गया। परिजनों ने जब अभय को उठाया व सीधा खडा करना चाहा तो वह अपना दायाँ पैर जमीन पर नहीं रख पा रहा था। परिजनों ने गुरसहायगंज में एक निजी चिकित्सक को दिखाया। उपचार के बाद भी लाभ न मिलने पर परिजनों को चिकित्सक ने पोलियो की आशंका जाहिर की। इस पर परिजन उसे लेकर नवाबगंज चले आये और प्राईवेट चिकित्सक से उपचार कराया।
सरोजनी ने बताया कि अभय को पोलियो की सारी खुराक पिलाने के बावजूद भी अभय में पोलियो के लक्षण दिखाई देने लगे | उसका पैर लगातार पतला होता जा रहा है|
वहीं ब्लाक नवाबगंज थाना मेरापुर के ग्राम नौगाँव निवासी महेश चन्द्र बाल्मीकि के बच्चे में भी पोलियो के लक्षण दिखाई दिए| जिस कारण महेश चन्द्र व परिजन काफी परेशान दिखाई दिए| पोलियो के दो केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया| पोलियो की आशंका की भनक लगते ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम रात्रि नवाबगंज पहुंची।