फर्रुखाबाद: जिला जेल में अनशन पर बैठे विचाराधीन बंदी राजेश वर्मा व कौशलेंद्र यादव की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीसरे दिन भी अन्न-पानी ग्रहण न करने से उनकी हालत खराब होती जा रही है|
जिला जेल के बंदी कौशलेंद्र व राजेश वर्मा डिप्टी जेलर महेंद्र सिंह, बंदी रक्षक राधेश्याम शुक्ला आदि के खिलाफ मारपीट व उत्पीड़न की शिकायत वापस लेने से इनकार करने पर एक नवंबर को पुन: की गयी मारपीट से क्षुब्ध होकर बैरिक नंबर ७ (ए) में ही अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं।
सूत्रों के अनुसार अन्न-पानी ग्रहण न किए जाने से तीन नवंबर को 11 बजे दिन में बंदी राजेश वर्मा की हालत बिगड़ी तो उसे जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया। जबकि रात्रि आठ बजे कौशलेंद्र की हालत बिगड़ गयी तो उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया।
बंदी कौशलेंद्र व राजेश ने आरोप लगाया है कि दो नवंबर को दोनों ने अनशन के संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थनापत्र जेल अधीक्षक को दिया था, लेकिन अब तक जेल अधीक्षक प्रार्थनापत्र को अपने पास रखे हुए हैं।