फर्रुखाबाद: फतेहगढ कोतवाली के मोहल्ला हाथीखाना मे कल हुये बम कांड मे मारे गये तीन लोगो को देखने के लिये अपनी छतो पर खडे लोगो को देखकर लगा कि अगर बिजली आ जाये तो शायद कोई बडी धटना हो सकती है। लेकिन धटना को देखने आये आला अधिकारीयो को इस बात से कोई फर्क नही पडता।
प्रशासन शायद किसी बडी धटना के इन्तजार मे हाथ पेहाथ रखकर बैठा रहता है जब कोई बडी धटना हो जाती है तभी क्यो प्रशासन को छापा मरने की सुघ आती है और वह लगातार छापा मारी व घर पकड कर के अपनी कार्य प्रणाली की गुणवत्ता को उजागर करते है। सरकारी विभागो का तो आलम ही यही है।वही विजली विभाग कि तो पुछो ही मत क्योकि जिस मोहल्ले व गली मे जाकर देखे तो वही आपको विजली के झुलते तार मिल ही जायेगे जिन्हे देखकर लगता है की कोई बच्चा भी अगर इन तारो को हाथ लगाये तो शयद पकड सकता है
शहर मे हो चुकि बिजली बिभाग कि लापरबाही से कई घटनाओ के बावजुद बिभाग अपनी ऑखे खोलना नही चाहता ।