Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजमीन पर कब्जे को लेकर कुल्हाड़ियाँ चलीं, महिला सहित दो घायल

जमीन पर कब्जे को लेकर कुल्हाड़ियाँ चलीं, महिला सहित दो घायल

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के ग्राम अमरापुर निवासी प्रेमसिंह व उनके ही ताऊ के लडके विनोद, सुधीर व प्रमोद में आपस में जबर्दस्त विवाद हुआ| जिससे प्रेमसिंह व उसकी ताई राजवती बुरी तरह से घायल हो गयीं|

मेरापुर के ग्राम अमरापुर निवासी ४२ वर्षीय प्रेमसिंह पुत्र छेदालाल ने बताया कि मेरे पिता छेदालाल व ताऊ गजराज की खेती आपस में मिली है| जिसके कब्जे को लेकर हमारा विवाद कई वर्षों से चल रहा है| जिसके चलते कई बार आपस में लड़ाई झगड़ा भी हो चुका है| आज सुबह अचानक मेरे ताऊ गजराज के पुत्र विनोद, सुधीर व प्रमोद अपने पिता के साथ आये और मेरे ऊपर हांथापायी करते हुए कुल्हाड़ी से मेरे ऊपर कई बार किये व लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया|

वहीं प्रेमसिंह की ताई राजवती पत्नी गजराज ने बताया कि खेत आपस में मिले होने के कारण थोड़ा बहुत सामान इधर-उधर खेत में बिखर जाता है| प्रेमसिंह के कंडे मेरी जगह में फ़ैल गए थे जिनको हम एकत्र करने लगे| इस बता पर आग बबूला होकर प्रेमसिंह ने मेरे ऊपर लाठी से कई बार किये| जिससे राजवती के सर में गंभीर चोटें आयीं| सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments