मेरठ: कुलदीप एनकाउंटर के विरोध में गुरुवार को छुछाई गांव में हुई गुर्जर महापंचायत में प्रदेश के लघु सिंचाई राज्यमंत्री लखीराम नागर समेत बसपा नेताओं को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। भीड़ ने उनके ऊपर उपले फेंके। विरोध को देखते हुए मंत्री और बसपा नेताओं को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा।
गुस्साई भीड़ ने मंत्री काफिले पर भी पथराव किया। इससे कई गाडि़यां क्षतिग्रस्त हो गई। मंत्री लखीराम नागर, बसपा नेता प्रशांत गौतम, जिला पंचायत सदस्य भारतवीर सिंह आदि के साथ अपराह्न साढ़े तीन बजे महापंचायत में हिस्सा लेन के लिए छुछाई गांव पहुंचे थे।
आरोप है कि सांसद अवतार सिंह भड़ाना और सपा विधायक शाहिद मंजूर ने उन्हें मंच पर जगह नहीं दी। भड़ाना ने उनसे कहा कि कुलदीप एनकाउंटर के दोषी थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मामले की सीबीआइ जांच हो। जैसे ही लखीराम नागर बोलने के लिए पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि आपकी सरकार ने पीडि़तों को क्या न्याय दिया है? वह थोड़ी देर चुप रहे तो वहां हंगामा खड़ा हो गया।
मंत्री पर आरोपों की बौछार शुरू हो गई। कुछ लोगों ने वहां रखे उपले उठाकर मंत्री व उनके समर्थकों पर फेंक दिया। इसके बाद मंत्री वहां से जाने लगे तो उनसे हाथापाई की भी कोशिश हुई। इस पर उन्हें वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। उनके एस्कॉर्ट में चल रहीं कई गाडि़यां क्षतिग्रस्त हो गई। मुख्यमंत्री ने सांसद मुनकाद अली से बात करके रिपोर्ट तलब की है।