टैम्पो चालकों की डग्गामारी व आड़े तिरछे खड़े करने से नागरिक परेशान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवाबगंज क्षेत्र चौराहे के पास टैम्पो चालकों की मनमानी के चलते टैम्पो इधर उधर खड़े कर देने से आये दिन जाम की स्थित बनी रहती हैं|

पूर्व जिला पंचायत सदस्य देशराज सिंह ने शुक्रवार को JNI को बताया कि थाना व कस्बा नवाबगंज क्षेत्र स्थित चौराहे पर उदंड टैम्पो चालकों द्वारा टैम्पो भरने व नंबर से पहले वाहन लगाने के चक्कर में आयेदिन जाम की स्थित बनी रहती है| ठेकेदार की दबंगई के चलते अवैध बसूली को लेकर ठेकेदार व टैम्पो चालकों के बीच प्रतिदिन सुबह शाम गाली-गलौज की नौबत लड़ाई झगडे तक पहुँच जाती है| जिस कारण सुबह के वक्त स्कूल जाने वाले बच्चे व आम नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है|

देशराज ने बताया कि टैम्पो अपने स्टैंड पर खड़े होने के बजाय चालक अपने वाहनों को आड़े तिरछे खड़े कर देते हैं व सवारियां भरने को लेकर विवाद में व्यस्त हो जाते हैं| इस बात से नाराज पूर्व जिला पंचायत सदस्य को यह आयेदिन की झिकझिक बर्दास्त न हुयी तो उन्होंने टैम्पो चालकों को वहां से खदेड़ दिया| लेकिन जब सारे काम जनता ही करेगी तो पुलिस क्या करेगी?

स्थानीय लोगों का कहना है कि तैम्पोई चालकों को पुलिस के सिपाही रात में गस्त के लिए पकड़ कर ले जाते है जिसके चलते पुलिस कर्मी टैम्पो चालकों की अनुशासनहीनता पर चुप्पी साधे हुए हैं|

देशराज ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर टैम्पो चालको को चेतावनी देते हुए अपने वाहों को मंडी समिति में खडा करने को कहा|