Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमहिला के कुंडल नोचने वाले युवक को पीटकर पुलिस के हवाले किया

महिला के कुंडल नोचने वाले युवक को पीटकर पुलिस के हवाले किया

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के मोहल्ला जोगराज स्ट्रीट निवासी उर्मिला रानी के कुंडल आरोपी श्यामू उर्फ़ अभिषेक ने कुंडल नोच लिए| स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया|

शहर में चोरी व चैन स्नेचिंग की घटनाएं अब आम बात हो गयीं हैं| महिलाओं का घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि पता नहीं कौन चोर उचक्का कब अपना हाँथ कुंडल या चैन पर साफ़ कर जाए| ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों को पुलिस का कतई भय नहीं है|

सोमवार को मोहल्ला सिमत्सुमाल निवासी श्यामू उर्फ़ अभिषेक ने जोगराज स्ट्रीट निवासी महिला उर्मिला के दिन दहाड़े उसी के मोहल्ले में घुसकर कुंडल नोच लिए| महिला द्वारा चीखने चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने श्यामू को पकड़कर बुरी तरह से पिटाई कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया| पुलिस ने आरोपी श्यामू का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments