फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम खानपुर निवासी विशाल पुत्र राज बहादुर ने अपने साले कल्लू पुत्र महादेव प्रसाद निवासी अमृतपुर को लाठी डंडों से पीटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया| कल्लू ने अपने जीजा विशाल के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी|
सोमवार को कल्लू ने बताया कि आज से तीन वर्ष पूर्व खानपुर निवासी विशाल उर्फ़ चंदू पुत्र राज बहादुर से अपनी बहन शोभा की शादी बड़ी धूमधाम से की| कुछ दिन सब ठीक ठाक रहा लेकिन कुछ समय बाद जीजा विशाल शोभा के साथ मारपीट करने लगे व हम लोगों के खिलाफ भी आयेदिन अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे| जिसकी जानकारी हमारी बहन ने हमें आज फोन पर दी|
कल्लू ने बताया कि मै लोहिया अस्पताल में दवाई लेने आया था| जानकारी होने पर मै पानी बहन शोभा से मिलने उसके घर पहुँच गया| जीजा विशाल व उसके परिजनों से इस तरीके का व्यवहार न करने की विनती की| जिसपर बहन के ससुरालीजन बुरी तरह भड़क गए व मेरे ऊपर लाठी डंडे व ईंट कुल्हाड़ी की बेंट से मारपीट कर जान से मार देने की धमकी देकर रोड पर घायल अवस्था में फेंक दिया| रास्ते से निकल रहे मैजिक में सवार यात्रियों ने किसी तरीके से मुझे बचाया|
पुलिस ने विशाल, सास, सासुर राज बहादुर, जीजा के भाई पप्पू व राहुल के खिलाफ ३२३,५०४,५०६ के तहत केस दर्ज किया| मौके पर पहुँची पुलिस को आरोपी फरार मिले|