मनमोहन,शीला के आवास पर प्रदर्शन कर रहे अन्ना समर्थक गिरफ्तार

Uncategorized

दिल्‍ली। अन्‍ना हजारे के अनशन का आज सातवां दिन है। लोकपाल बिल को लेकर सरकार और सिविल सोसाइटी के बीच कोई समझौता बनता नजर नहीं आ रहा है। अन्‍ना हजारे के समर्थक अब उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित हैं। अन्‍ना हजारे के सहयोगी और सिविल सोसाइटी के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपने-अपने सांसदों के घरों के सामने शांति धरना देने की अपील की थी। अब उसका असर दिखाई देना शुरू हो गया है। अन्‍ना हजारे के समर्थकों ने सबसे पहले मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्‍बल के आवास के सामने धरना दिया था। सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के घर के सामने भी हजारों समर्थकों ने धरना दिया।

प्रधानमंत्री के आवास के सामने प्रदर्शन करने के लिए बढ़ रहे अन्‍ना हजारे के समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित की सुरक्षा का घेरा तोड़कर हजारों समर्थक उनके आवास की तरफ पहुंच गए। यहां भी पुलिस ने अन्‍ना हजारे के समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह देश के बाकी हिस्‍सों में भी यूपीए सरकार में शामिल मंत्रियों के घरों के सामने शांति आंदोलन किए जा रहे हैं। लोग अपने-अपने चुनाव क्षेत्र के सांसदों के घरों के सामने अनशन और शांति मार्च कर रहे हैं।

अन्‍ना हजारे को मिल रहे समर्थन से सरकार भी घबराई हुई है। अनना के अनशन को सात दिन हो गए तो उनकी तबियत भी बिगड़ना शुरू हो गई है। ऐसे में सरकार चाहती है कि वे अन्‍ना के अनशन को तुड़वाकर जनता के विरोध को कुछ कम कर दे। देश की जनता में सरकार के खिलाफ कितना गुस्‍सा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री के कोलकाता दौरे पर युवाओं ने उनका विरोध किया।