फर्रुखाबाद: टाउन हाल स्थित तहसील परिसर में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् का भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना के समर्थन में अनशन आज भी जारी रहा|
अनशन को संबोधित करते हुए परिषद् के सयोंजक अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि आगामी दिनों में युवा ही भ्रष्टाचार की नीव को जड़ से उखाड़कर इसमें लिप्त चेहरों को बेनकाब करेंगे| उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग अपनी प्राथमिक भूमिका समझनी चाहिए|
जिला सयोंजक यूथ अगेंस्ट करप्शन धर्मवीर राजपूत ने कहा कि वर्तमान देश का प्रधानमंत्री अगर अपने देश के उत्थान के लिए स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए| हालात ये बन चुके हैं कि अन्ना की क्रान्ति के सामने कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से हथियार डाल चुकी है|
इसी क्रम में छात्र संघ के अध्यक्ष अमित पाठक ने कहा कि भ्रष्टाचार के स्वरुप में चल रहा आंदोलन सिर्फ अभी चिंगारी है| अगर आगामी दिनों में हालात नहीं सुधरे तो यह क्रांति शोला बनकर बरसेगी|
उन्हें कहा कि हमारी मांग सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था को परिवर्तन करने की है| जनलोक पाल बिल जब तक जनहित के रूप में जारी नहीं हो जाता तब तक आंदोलन शांत नहीं करेंगे|