ध्यान लगाने राजघाट पहुंचे अन्ना हजारे

Uncategorized

नई दिल्ली। 16 अगस्त अनशन करने वाले समाज सेवी अन्ना हजारे आज अचानक प्रशासन को बिना पूर्व सूचना दिए महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर पहुंचे। उनके साथ उनके दो प्रमुख सहयोगी अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसौदिया भी थे। एक आम नागरिक की तरह बिना किसी लाव लश्कर के अचानक पहुंचे अन्ना से जब इस बारे में कुछ संवाददाताओं ने पूछा तो उन्होंने कहा कि आज बापू की बहुत याद आई तो मन किया राजघाट पर जाकर बापू से मिल आऊं।
मैं यहां किसी प्रकार के धरने पर नहीं बैठने जा रहा हूं सिर्फ ध्यान लगा कर कुछ देर बैठूंगा, बापू को याद करूंगा और चला जाऊंगा। अन्ना हजारे को राजघाट पर आया देखकर धीरे-धीरे लोगों की भीड उनके चारों तरफ बढने लगी। समाचार एजेंसियों की फोटोग्राफरों का मेला लगने लगा है। करीब 200 लोग अन्ना हजारे के साथ राजघाट पर बैठे हैं।