कल जलेगी लोकपाल बिल की होली

Uncategorized

अन्ना हजारे ने आम लोगों से रविवार शाम जंतर मंतर पर जुटने को कहा है. वे अनशन शुरू करने से पहले बड़ा संदेश देना चाहते हैं.

जनलोकपाल स्थापित करने की मुहिम चला रहे अन्ना हजारे आमरण अनशन शुरू करने से पहले सरकार को बड़ी चेतावनी देना चाहते हैं.

इस कड़ी जहां सिविल सोसाइटी के लोगों ने देश के कई हिस्सों में सरकारी लोकपाल की प्रतियां जलाईं, वहीं अन्ना अब यही काम आंदोलन के प्रतीक बन चुके जंतर मंतर पर करने जा रहे हैं.

इंडिया अगेंस्ट करप्शन की तरफ़ से एक संदेश मोबाइल के ज़रिए आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है कि वे रविवार शाम पांच बजे जंतर मंतर पर पहुंचे.

ख़ुद अन्ना हजारे आज शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. रविवार शाम जंतर मंतर पर अन्ना की मौजूदगी में सरकारी लोकपाल बिल की होली जलाई जाएगी.

इसके ज़रिए वो लोकपाल के सरकारी प्रारूप की खामियां जनता के सामने रखेंगे और जनलोकपाल बिल के लिए समर्थन जुटाएंगे.

जो संदेश भेजा जा रहा है उसमें साफ कहा गया है कि सरकारी लोकपाल बिल अधूरा है जिससे भ्रष्टाचार ख़त्म नहीं होगा बल्कि भ्रष्टाचारियों को बच निकलने का मौका मिलेगा.

अन्ना ने कहा है कि संसद में पश हुए सरकारी बिल के हिसाब से कोई भी आम आदमी सरकारी अधिकारी या मंत्री के खिलाफ शिकायत ही नहीं करेगा क्योंकि शिकायत गलत पाए जाने पर शिकायतकर्ता के ख़िलाफ़ ज़्यादा सजा का प्रावधान है.

हालांकि सिविल सोसाइटी की सबसे बड़ी मांग प्रधानमंत्री और न्यायपालिका को भी लोकपाल के दायरे में लाने की है. सरकारी बिल में इन दोनों को लोकपाल के दायरे से बाहर रखा गया है.