चर्चित लकी हत्याकांड में जेल गया था बंटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शातिर अपराधी बंटी उर्फ़ शहजाद रखा बालिका कालेज की प्रधानाचार्य रोजमेरी चंद्रा के पुत्र अभिषेक उर्फ़ लकी के अपहरण व ह्त्या के केस में हाजिर होकर जेल गया था|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के रखा कालेज के प्रधानाचार्य रोजमेरी चंद्रा के पुत्र लकी का वर्ष 2001 में 26 अगस्त को अपहरण कर लिया गया था| लकी के पिता राकेश चन्द्र सक्सेना एडवोकेट ने 17 सितम्बर को अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई| विवेचना में आधा दर्जन लोगों के नाम प्रकाश में आये| मुकद्दमे की जांच सीबी सीआईडी को सौंपी गयी|

सीआईडी जांच में कसरट्टा निवासी शहजादे उर्फ़ बंटी व नगला रखा के असलम शेर के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गयी| चार्जशीट में नाम पता गलत होने के कारण बंटी गिरफ्तार नहीं हो सका| जबकि उसके विरुद्ध अदालत से बारंट जारी होते रहे| करीब एक वर्ष बाद पुलिस ने बंटी को सही नाम पते से अभियुक्त बनाया| तब बंटी 28 अप्रैल को अदालत में हाजिर हुआ| जमानत खारिज होने के कारण उसे जेल भेजा गया|

बताया गया है कि बंटी की आज ही उच्च न्यायालय में जमानत याचिका पर सुनबाई हुयी| न्यायालय ने फैंसले को सुरक्षित कर लिया है|