लापरवाही की हद: हिस्ट्रीशीटर बंटी पुलिस हिरासत से फरार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ निवासी हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ़ बंटी आज सुबह लोहिया अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया| सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों ने बंटी की फरारी की घटना को काफी देर तक छिपाए रखा| जिसके कारण बंटी को अपने ठिकाने पर पहुँचने में कोई परेशानी नहीं हुयी|

बंटी कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला गाड़ी का निवासी है| वह अपहरण के मुकद्दमे में जिला कारागार में बंद था| वह आज सुबह करीब ७ बजे पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया| उसकी सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस लाइन के तीनों सिपाहियों ने घटना की जानकारी अधिकारीयों को तुरंत नहीं दी बल्कि स्वयं बंटी की खोज में लगे रहे|

बंटी का कैदी बार्ड में इलाज किया जा रहा था| अचानक भागने के कारण बंटी अपने कपडे भी नहीं ले जा सका| एक पोलीथीन में उसके कपडे थे| मीडिया कर्मियों ने फोटो खींचने के लिए कपडे निकालकर बेड पर बिखेर दिए|

जिला कारागार के जेलर एस ऍन द्विवेदी ने बताया कि बंटी कोतवाली फतेहगढ़ के अपराध संख्या 354/1 – 2011 धारा 364 ऐ के मुकद्दमे में 28 अप्रैल 2011 को जेल आया था| बीमारी की शिकायत होने पर उसे 18 जून को लोहिया अस्पताल भेजा गया था|