किरायेदार बनकर आये ठगों ने पूर्व सैनिक के घर से लाखों उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के गमादेवी मंदिर के निकट पूर्व सैनिक राम रहीश यादव के घर दो दिन पूर्व किरायेदार बनकर आये ठगों के एक परिवार ने मकान मालिक की अनुपस्थित में ताले तोड़कर लाखो रुपये की नगदी व जेवरात उड़ा दिए|

सेना के सेवा निवृत कैप्टन राम रहीश यादव मूल रूप से जनपद कन्नौज में छिबरामऊ के निकट ग्राम मिश्रापुर के रहने वाले है| हाल ही में उन्होंने फतेहगढ़ जेएनवी रोड पर गमादेवी मंदिर के निकट मकान बनवाया है| दो तीन दिन पूर्व उनके मकान में स्वयं को रेलवे कर्मचारी बताने वाला एक व्यक्ति परिवार सहित किराए पर रहने आया था| परिवार में पत्नी के अतिरिक्त दो लड़कियां भी थीं|

मात्र तीन दिन के परिचय में मकान मालिक को किरायेदार का नाम तक नहीं मालूम था| केवल उनकी लड़कियों के नाम रानी व पूजा सचान ही मालूम है|

गुरूवार को राम रहीश का परिवार अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ कानपुर गया हुआ था| उनके साथ ही किरायेदार की पत्नी भी यह कहकर साथ हो ली थी कि उसको भी कानपुर में कुछ काम है|

देर रात राम रहीश का परिवार वापस लौटा तो घर का मुख्य गेट बाहर से बंद था| जिसको खोलकर अन्दर पहुंचे तो कमरों के ताले खुले पड़े थे सामान बिखरा था| कमरे में अन्दर रखी अलमारी का लाकर भी खुला था और किरायेदार व उनका परिवार नदारद था|

राम रहीश ने बताया कि ठगों का यह परिवार लगभग २५ लाख की नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गया है| उन्होंने किरायेदार ठगों के विरुद्ध डकैती की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है|