स्कूल की गलत बनवाई गयी दीवाल तोड़ी गयी

Uncategorized

सिपाही को कब्जा हटाने की हिदायत

फर्रुखाबाद: फ़ायदा पहुंचाने के लिए स्कूल की जमीन छोड़कर गलत जगह बनवाई गयी प्रायमरी स्कूल की दीवाल तुड़वा दी गयी|

ब्लाक बढपुर ग्राम पंचायत ढिलाबल के प्रधान व शिक्षक प्रदीप सिंह ने ग्राम कुईयांबूट स्थित प्रायमरी स्कूल की दीवाल गलत ढंग से बनवाई| बताया गया कि स्कूल के पीछे खेत वाली महिला गंगा देवी के लाखों रुपयों कीमती खेत के लिए रास्ता देने के उद्देश्य से स्कूल की करीब ५ फुट चौड़ी जगह छोडी गयी| प्रधान व शिक्षक पर रुपये लेने का भी आरोप लगाया गया| शिकायत मिलने पर तहसील सदर के नायाब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी ने लेखपाल प्रवेश तोमर से नापजोख कराई और स्कूल की गलत ढंग से बनवाई गयी दीवाल को तुड़वा दिया|

शिकायत मिलने पर नायाव तहसीलदार ने स्कूल के निकट चकरोड की पैमाईस कराई| जांच में पाया गया कि बर्खास्त सिपाही अरविन्द यादव ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने के लिए चकरोड पर झोपडी डालकर ईंटो का ढेर लगा दिया| नायाब तहसीलदार ने अरविन्द को हिदायत दी कि वह आज शाम तक चकरोड से ईंटें व झोपडी हटा ले नहीं तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी|

दरोगा पर हमला करने वाला ग्रामीण हिरासत में

ग्राम नगला खैरवंद निवासी शिवकुमार कुशवाह बाईपास सड़क के किनारे ग्राम समाज की खाद की गड्डे वाली जमीन पर निहास खोद रहा था| प्रधान वेदराम व लेखपाल ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया तथा रायपुर चौकेरे इंचार्ज टीडी त्यागी से कब्जा रुकवाने को कहा|

श्री त्यागी ने निहास खोदने वाले शिवकुमार की पिटाई कर दी इसी बात से गुस्साए शिवकुमार ने दरोगा को मारने के लिए ईंट उठा ली| पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया|