फर्रुखाबाद: सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों की दी जाने वाली सुबिधायें वह चाहें किताबे, ड्रेस, मिड डे मील या फिर बजीफा हो| इन सभी सुबिधाओं से उन्हें बंचित रखने में कमीशनखोर, रिश्वतखोर, भ्रष्ट अधिकारी बाज नहीं आते| फिर वह चाहे ग्राम प्रधान से लेकर ऊंचे ओहदे पर बैठा अधिकारी ही क्यों न हो |
ऐसा ही थाना कमालगंज के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगईच, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलाउद्दीन्पुर की है| इन सभी विद्यालयों में करीब डेढ़ सौ छात्र हैं जिनको तीन वर्षों से बजीफा नहीं दिया गया है|
बात करते हैं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगईच की जिसके प्रधानाचार्य फहमीद हुसैन हैं और पूर्व ग्राम प्रधान है राजवीर सिंह| इन प्रधान साहब के कार्यकाल से ही बच्चों को बजीफा नहीं बांटा गया है| पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार प्रजा पालक ( प्रधान ) रेशम बेटी जो पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान भी हैं| इस स्कूल में भी तीन साल से बजीफा लेने के लिए वहां के बच्चे उत्सुक हैं लेकिन उनको इसकी परवाह नहीं|
पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलाउद्दीन्पुर जिसने अभी जन्म लिया है कहने का मतलब है कि इस स्कूल को खुले अभी २ साल ही हुए हैं| लेकिन अन्य स्कूलों की तरह भी यह भी पीछे कहा रहने वाला इस स्कूल के प्रधानाचार्य है कश्मीर सिंह| इन सभी विद्यालयों में किसी भी कक्षा के विधार्थियों को तीन साल से बजीफा नहीं मिला है|
इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रधानों से जब इस बात की जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल के छात्रों की डाटा फीडिंग ही कम्पूटर से डिलीट कर दी गई है जिस कारण बजीफा नहीं आता है| उन्होंने बताया कि बीएसए, एबीएसए, बीआरसी आदि अधिकारीयों से कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी|