9 जुलाई: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

दुर्घटनाओं में ५ लोग घायल

फर्रुखाबाद: अलग-अलग स्थानों पर हुयी सड़क दुर्घटनाओं में ५ लोग घायल हो गये जिन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया|

थाना शमसाबाद के मोहल्ला काजीटोला निवासी ६५ वर्षीय सुल्तान, थाना कमालगंज के ग्राम रसूलपुर निवासी मसरूफ का २० वर्षीय पुत्र तारिक तथा ग्राम चिलसरा निवासी ३५ वर्षीय रवींद्र टैम्पो पर सवार होकर फर्रुखाबाद जा रहे थे| ग्राम आमिलपुर में टैम्पो पलट जाने से सभी लोग घायल हो गए|

थाना राजेपुर के ग्राम दारापुर निवासी गुड्डू की ४० वर्षीय पत्नी अन्नपूर्णा तथा कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्वाल टोली निवासी ५५ वर्षीय वीरेंद्र सक्सेना घायल हो गए|

चाय बनाते महिला झुलसी

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज के ग्राम सिंघीरामपुर निवासी रामकुमार दुबे की पत्नी सीमा गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय आग से झुलस गई| उसे बढपुर के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया|

झगडा करते सात गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने देवरामपुर निवासी रिंकू यादव, विनोद, रेट्गंज के लालू उर्फ़ इकवाल, फिरदौस तथा क्रिश्चियन कम्पाउंड के मुकेश को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया|

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने ग्राम तकीपुर के आजम खा तथा हैवतपुर गढिया के भुल्लन को गिरफ्तार किया|

नौकर पुलिस हिरासत में

फर्रुखाबाद: लोहाई रोड निवासी कपड़ा व्यापारी प्रवीन सफ्फड़ ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम टिकुरियन नगला निवासी नौकर अमरपाल को पुलिस के हवाले कर दिया| प्रवीन के यहाँ से बीते दिन ३५० मीटर कपड़ा चोरी हो गया| उन्हें नौकर पर संदेह है|

दुकान से वर्तन चोरी

फर्रुकहब्द: चोर बीती रात मोहल्ला मित्तूकूंचा निवासी नत्थूलाल दीक्षित की किराना बाजार स्थित दूध दही की दुकान से कीमती वर्तन निकाल ले गए|