प्रशासन ने दी गंगापार के प्रधानों को नाव खरीदने की सलाह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को तहसील अमृतपुर कार्यालय में बैठक कर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को कम से कम एक एक नाव खरीदलेने की सलाह दी।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक केदौरान अपर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को प्रशासन की तरफ से बाढ़ से निबटने के लिये की जारही तैयारियों के विषय में विश्वास में लिया। उन्होंने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को सलाह दी कि बाढ़ से पूर्व कम से कम एक एक नाव अवश्य खरीद लें। इसके अतिरिक्त भी नावों की आवश्यकता पड़ेगी तो प्रशासन भी व्यवस्था करेगा। अधिकारियों ने संभावित बाढ़ की स्थिति में बरतने योग्य सामान्य सावधानियो के विषय में भी बताया। बैठक में उपजिलाधिकारी अमृतपुर के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया।