30 जून: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

दुर्घटना में ट्रैक्टर मैकेनिक घायल

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी राजेन्द्र प्रसाद का २० वर्षीय पुत्र रिंकू कटियार को दुर्घटना में घायल होने पर लोहिया अस्पताल में भारती कराया गया|

रिंकू मसेनी चौराहा स्थित ट्रैक्टर मैकेनिक की दुकान के बाहर खड़ा था| घटियाघाट की ओर से आयी डीसीएम नंबर यूपी ८४ सी/ ९५५५ के चालक ने टक्कर मार दी| पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर ड्राईवर को हिरासत में ले लिया|

दिल्ली से आई महिला लापता

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली दूध डेरी घटियाघाट में रहने वाली सत्यपाल सिंह की पत्नी सरोजा देवी लापता हो गई| सरोजा दिल्ली पति से मिलकर मंगलवार की सुबह ४ बजे रोडवेज बस स्टेशन उतरी| उन्होंने बेटे राहुल को ले जाने के लिए फोन किया|

जब राहुल उसे लेने बस स्टेशन पहुंचा तो वहां माँ का कोई अता पता नहीं चला| महिला की गुम्सुदगी की सूचना दर्ज करा दी गयी|

रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद स्थित आरक्षण केंद्र से बाइक नंबर यूपी ७६ जी / ३८१६ को गायब कर दिया गया| मैनपुरी के कस्बा बेबर निवासी नितेश मिश्रा बाइक से आरक्षण कराने दोपहर को स्टेशन गया था|

घायल आरोपियों की गिरफ्तारी तय

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के मोहल्ला श्याम नगर निवासी स्वर्गीय शिवराम लोधी के पुत्र सोनू व छोटेलाल तथा पुत्री रीना बीते दिन से लोहिया अस्पताल में घायल होने के कारण भर्ती हैं| मुकद्दमे में नामजद होने के कारण आईटी आई चौकी पुलिस ने लोहिया अस्पताल में सोनू व छोटेलाल की निगरानी शुरू कर दी है|

बच्चे को पटक कर पैर तोड़ा

फर्रुखाबाद: घरेलू विवाद के दौरान युवक ने अपने भतीजे को पटक कर उसका पैर तोड़ दिया| जिसके विरुद्ध घटना की सूचना दर्ज कराई गयी|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन मडैया निवासी छक्के अपने भाई नरेश के घर गया| भाई के न मिलने पर वह गाली-गलौज करने लगा| भाभी ने गाली देने का विरोध किया| इसी दौरान नरेश का तीन वर्षीय पुत्र आकाश घर के बाहर निकल आया| छक्के ने आकाश को उठाकर पटक दिया| जिससे उसकी एक पैर की हड्डी टूट गयी|

खेलते समय बालक घायल

फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज के ग्राम पपड़ी खुर्द निवासी राजकुमार के दुर्घटना में घायल ४ वर्षीय पुत्र अनुज कुमार को लोहिया अस्पताल में ले जाया गया| अनुज घर के बाहर खेल रहा था| मारूती की टक्कर लगने से घायल हो गया|

महिला ने मरने के लिए जहर खाया

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर के ग्राम भुडिया निवासी इन्द्रपाल की २६ वर्षीय पत्नी सुमन ने मरने के लिए कीटनाशक जहर पी लिया| हालत बिगड़ने पर पति ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|