फर्रुखाबाद: कैडर कैम्प में बामसेफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी आर्या ने द आल इंडिया बैक बर्ड (ST SC OBC ) कैम्प में उपस्थित कर्मचारियों को बताया कि चिकित्सा शिक्षा में गरीब और अमीर का बच्चा पैदा होने पर उसमे न्यूरान बराबर होते हैं परन्तु देश में जातिवाद का जहर पैदा किया गया जिसके लिए सोचना और समझना अति महत्वपूर्ण है| बढपुर स्थित क्रिश्चियन कालेज में आज सुबह १० से शाम ४:३० बजे तक अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा बामसेफ का एक दिवसीय कैडर कैम्प संपन्न हुआ|
श्री आर्या ने कहा कि जिस समाज में बदलाव चाहते हैं उसको भलीभांति समझकर समाज भावना का निर्माण करना चाहिए| बामसेफ राजनीति से परे रह् कह्कर समाज में जिन लोगों को उनके अधिकारों, सामाजिक एवं शैक्षिक स्तर से बंचित किया गया है उन्हें उनके अधिकार दिलाने के मिशन में लगा है|
कैडर में प्रांतीय महामंत्री एवं सयोंजक नानक चन्द्र ने कहा कि समाज में लक्ष्य की पूर्ती के लिए साधन का होना जरूरी है तभी संगठन का निर्माण भी पूर्ण होता है| हम सभी लक्ष्य को उद्देश्य बनाकर बामसेफ में कार्य करें| इन्साफ के प्रदेश अध्यक्ष आशाराम ने भी सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन में आ रही कठिनाईयों, जातीय व्यवस्था एवं विघटन कारियों से सावधान रहकर कार्य करने को कहा| इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लैक बोर्ड पर आंकड़े प्रस्तुत कर संविधान की धाराएं व अनुच्छेदों को भी बारीकी से बताया गया|
इस दौरान कन्नौज जिलाध्यक्ष सोनेलाल, सत्यपाल, डॉ राम कृष्ण राजपूत, सुधीर कुमार, सतीश गौतम, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी घनश्याम, रामगोपाल वर्मा, गुरु चरण दास, हंसराज गौतम, प्रभाकर, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे|