एफडीए फिर सीएमओ के हवाले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शासन ने एक बार फिर फूड एण्ड ड्रग अथारिटी (एफडीए) के अंतर्गत जनपद स्तर पर नियुक्त खाद्य एवं औषधि निरीक्षकों को मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के आधीन कर दिया है। इस आशय का आदेश सोमवार को यहां प्राप्त हो गया है।

विदित है कि शासन स्तर पर एफडीए का गठन कर जनपद स्तरीय व्यवस्था को नगर मजिस्ट्रेट के आधीन कर दिया गया था। इसके पीछे उद्देश्य यह बताया गया था कि प्रशासनिक सहयोग के चलते मिलावटखोरों में भय उत्पन्न होगा व व्यवस्था में सुधार होगा। परंतु प्रदेश स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इस संबंध में बनाये गये दबावके बाद विगत माह फरवरी में एफडीए को दोबारा सीएमओ के आधीन किये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, परंतु किन्हीं कारणोंवश उसकाक्रियांवयन नहीं हो सका था। सोमवार को इस आशय के शासन के आदेश यहां प्राप्त हो गये हैं कि एफडीए की जनपद की इकाई अब एक बार फिर पूर्व की भांति मुख्य चिकित्साधिकारी के आधीन कार्य करेगी।