फर्रुखाबाद: आंधी ने बिजली विभाग की पोल खोल दी| तीन दिन पूर्व चालू की गयी नई लाइन के करीब एक दर्जन खम्भे खिलौनों की तरह टूटकर बिखर गए|
ग्राम नेकपुर खुर्द के निकट बनी नई मंडी के सामने से लेकर गुरु गाँव देवी मंदिर के तिराहे तक का मार्ग अवरुद्ध हो गया| मंडी के सामने शीशम का काफी बड़ा पेंड टूट कर सड़क पर गिर गया| एक अन्य शीशम का पेंड छत पर गिरने से नेकपुर निवासी दयाराम शाक्य व रामसेवक शाक्य के मकान क्षतिग्रस्त हो गए| गुरु गाँव देवी मंदिर के निकट काफी बड़ा पेंड ढह गया|
इस मार्ग पर करीब एक दर्जन बिजली के पोल सड़क पर बिखर गए| बिजली की लाइन पतंग की डोर की तरह टूटी देखी गयीं| खम्भों को टूटा देख लोगों के मुंह से निकला कि पोल काफी घटिया थे| एसओ मऊदरवाजा अतरसिंह ने फ़ोर्स के सहयोग से यातायात चालू कराने का प्रयास किया| वहां से गुजरने वाली जेसीवी मशीन चालक से सड़क पर गिरे खम्भे को हटवाने का प्रयास किया गया|
इस बात को लेकर जेसीवी को ले जाने वाले व्यक्ति की पुलिस से नोकझोंक हुयी| ग्रामीणों ने सड़क पर गिरे पेड़ों की लकड़ी काटकर अपने घरों में ईंधन एकत्र किया| उनमे पेड़ गिरने की काफी खुशी थी जो मुफ्त में कीमती लकड़ी ले गए|
विधुत विभाग ने हथियापुर स्थित नए पावर हाउस से गल्ला मंडी मऊदरवाजा तक बिजली की नई लाइन बिछाई जिसको परसों ही चालू किया गया था|
नगर के घुमना बाजार पुराने कई पोल टूट गए तथा पक्कापुल में एक पोल टूट कर दूसरी लाइन से टिक गया| विधुत विभाग के कर्मचारी लाइन की मरम्मत में जुट गए|
रेलवे रोड स्थित सिल्वर साईन के निकट दीवार वहां खड़ी कार के ऊपर ढह गयी| नेकपुर में पेंड टैम्पो के ऊपर जा गिरा जिससे चालक भी घायल हो गया|
कैमरे की नजर से विधुत विभाग की तबाही-