Thursday, April 24, 2025
spot_img
HomeACCIDENTरोडबेज नें गुरसहायगंज में फर्रुखाबाद के दो दवा प्रतिनिधियों को कुचला, दोनों...

रोडबेज नें गुरसहायगंज में फर्रुखाबाद के दो दवा प्रतिनिधियों को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(गुरसहायगंज संवाददाता) तेज रफ्तार रोडबेज नें फर्रुखाबाद के दो दवा प्रतिनिधियों को कुचल दिया| जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस नें शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना कादरी गेट के बढ़पुर आवास विकास निवासी 24 वर्षीय अनुराग सिंह, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम आकलगंज निवासी 23 वर्षीय अक्षय कुमार दोनों एक दवा कम्पनी के प्रतिनिधि थे| जानकारी में मुताबिक दोनों बाइक से कंपनी के काम से ही गुरसहायगंज जा रहे थे। उसी दौरान कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बे में बरेली डिपो की रोडवेज बस ने दोनों बाइक सबारों को कुचल दिया| हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। बस में सवार यात्री भी इधर-उधर चले गए। सूचना मिलते ही समधन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments