Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद में भी- अब कैमरे काटेंगे चालान

फर्रुखाबाद में भी- अब कैमरे काटेंगे चालान

फर्रुखाबाद: मौज मस्ती में दोपहिया वाहन पर tripling आप करेंगे और जेब आपके पापा की कटेगी| दोस्ती आप निभाएंगे और बजट घरवालों का खराब होगा| चौराहे पर खड़े ट्रैफिक कर्मियों की जी हजूरी भी काम नहीं आएगी क्योंकि बड़े नगरो की तरह अब फर्रुखाबाद में भी चौराहों तिराहे पर लगे कैमरे काटेंगे चालान| गाडी भगाकर मामा नहीं बना पाएंगे क्योंकि तीसरी आँख में सब कैद होगा| कैमरे लगाने का टेंडर फाइनल हो चुका है| प्रथम चरण में अप्रैल के प्रथम सप्ताह से नगर के चार स्थानों पर ट्राफिक कण्ट्रोल सिस्टम के तहत लगे हाई प्रोफाइल एआई इनेबल्ड कैमरे आपकी ड्राइविंग पर निगाह रखने जा रहे है| ट्रैफिक नियमो की गलती आपका बजट बिगाड़ सकती है|

(एक्सक्लूसिव) जेएनआई सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार फर्रुखाबाद फतेहगढ़ युग्म नगर में चार स्थानों पर ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन पर चालान काटने के लिए आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स युक्त कैमरे लगने जा रहे है| इसके लिए टेंडर फाइनल हो गया है| एक दो दिन में इंस्टालेशन का काम शुरू हो जायेगा| सम्भवतः अप्रैल के पहले सप्ताह से ट्रैफिक नियमो को हवा में उड़ाने वालो के लिए अच्छे दिन जाने वाले है| बिना हेलमेट, कार में बिना सीट बेल्ट, पुरानी नंबर (बिना सिक्यूरिटी प्रिंट वाली) वाले वाहन या लालबत्ती में सड़क पार करने के खतरे उठाने वाले या फिर दोपहिया वाहन पर तीन चार सवारी लाद कर चलने वालो के चालान काटने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस डंडा लगाकर नहीं रोकने वाली, अलबत्ता घर पहुचते ही फोटो सहित चालान जरुर मोबाइल पर पहुच जायेगा|

JNI TRAFFIC CHALAN

माता पिता- नाबलिको को न दे वाहन चलाने को-

यातायात प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने जेएनआई को बताया कि शीघ्र ही कैमरे लगाने की सभी लोकेशन तय कर दी जाएगी| उन्होंने अपील की कि अभिभावक अपने बच्चो को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने को न दें| हेलमेट सभी लगाये| जनता ट्रैफिक नियमो का पालन करे और गति पर नियंत्रण रखे| इससे दुर्घटना में कमी आती है| प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में चार चौराहों पर ये कैमरे लगाये जा रहे है| ट्रैफिक लाइट युक्त तीनो चौराहों सहित पांचाल घाट या सेंट्रेल जेल चौराहे अथवा आईटीआई चौराहे पर ये कैमरे लगाये जायेंगे| फिलहाल जिस रेट पर चालान होना उसकी कुछ बानगी इस प्रकार है-

सामान्य यातायात उल्लंघन और जुर्माना:

  • वैध लाइसेंस के बिना वाहन चलाना: ₹5,000
  • अधिक गति से वाहन चलाना: ₹1,000 से ₹5,000
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना: ₹5,000
  • ट्रिपल राइडिंग: ₹1,000
  • वैध बीमा के बिना वाहन चलाना: ₹2,000-4,000
  • पार्किंग नियमों का उल्लंघन: पहली बार अपराध करने पर ₹500, दूसरी बार अपराध करने पर ₹1,500
  • आवश्यक दस्तावेज़ (पंजीकरण, परमिट, आदि) प्रस्तुत करने में विफलता: पहली बार अपराध करने पर ₹500, दूसरी बार अपराध करने पर ₹1,500
  • यातायात के अधिकृत प्रवाह के विपरीत वाहन चलाना/गलत दिशा में वाहन चलाना: ₹500 से ₹1,000
  • अन्य वाहनों को गलत तरीके से पास करना या ओवरटेक करना: ₹1,000
  • बिना हेलमेट के वाहन चलाना (सवार/पीछे बैठा सवार): ₹1,000
  • पुलिस के आदेश या निर्देशों की अवहेलना करना: ₹2,000  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments