Monday, April 21, 2025
spot_img
HomeCRIMEघर में रखी दुकान का ताला तोड़कर नकदी, सामान साफ

घर में रखी दुकान का ताला तोड़कर नकदी, सामान साफ

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात चोरों ने घर में चलायी जा रही कपड़े की दुकान से सामान व हजारों की नकदी साफ कर दी| मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी |
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अवन्तीवाई नगर निवासी कुनाल कुमार पुत्र मकरंद सिंह नें पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है की वह घर में ही कपड़े की दुकान चलाता है | बीती रात वह घर में ताला लगाकर बाहर गया था| चोरों नें ताला लगा देखकर उसे तोड़कर घर के भीतर प्रवेश किया | दो कमरों के ताले तोड़कर चोरों नें 15 हजार रूपये की नकदी व दुकान में रखा कपड़े का सामानं चोरी कर लिया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments