Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटना में बैंक मित्र नें तोड़ा दम

मार्ग दुर्घटना में बैंक मित्र नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बाइक सबार बैक मित्र अज्ञात वाहन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे देर रात उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया |
थाना अमृतपुर के ग्राम गहलार निवासी 35 वर्षीय राजीव यादव पुत्र भूरे आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बैंक मित्र के पद पर कार्यरत था| बीती रात वह फर्रुखाबाद किसी कार्य से गया था जहाँ से वह बाइक से घर आ रहा था| उसी दौरानराजपुर के निकट किसी अज्ञात वाहन नें राजीव के जोरदार टक्कर मार दी, जिससे राजिव गंभीर रूप से घायल हो गया| परिजन पहले लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे और उनके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराय| देर रात फिर राजीव को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ राजीव को मृत घोषित कर दिया गया| मृतक की माँ राजरानी, पत्नी मंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments