फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) जीएनएम की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस ने जाँच पड़ताल की |
जनपद मैनपुरी के भोगांव पडुआ निवासी 20 वर्षीय समीक्षा पुत्री सुदेश कुमार बीते लगभग दो सालों से कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम खटा निवासी अपने नाना रामभरोसे के घर पर रहकर बघार से जीएनएम का कोर्स कर रही थी| बीती रात समीक्षा घर पर अकेली थी| परिजन खेत पर चले गये थे| जब नाना रामभरोसे आदि परिजन खेत से घर लौटे तो खटखटानें के बाद भी दरबाजा नही खुला| जिसके बाद समीक्षा के मामा सुरजीत नें कुर्सी पर खड़े होकर देखा तो छत के कूड़े में साड़ी के सहारे समीक्षा फांसी के फंदे पर झूल रही थी| सूचना मिलने पर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला, फिल्ड यूनिट की टीम आदि मौके पर पंहुची| पुलिस नें दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और शव को कब्जे में ले लिया| मृतका दो भाईयों में सबसे बड़ी थी| सूचना मिलने पर मृतका की माँ रेनू देवी आदि परिज मौके पर आ गये | उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
जीएनएम की छात्रा नें फांसी लगा की खुदकुशी
RELATED ARTICLES