फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी की पत्नी घर के कमरे में फांसी पर झूलती हुई मिली| ससुरालियों नें उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जहाँ चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|
पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के देवरामपुर निवासी विनय यादव की 32 वर्षीय पूजा यादव ने घर की ऊपरी मंजिल पर कमरें में छत के कुंडे सेदुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली| विनय यादव की बूरा वाली गली में मोबाइल की दुकान है और वह पूर्व में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी भी रहें है | विनय के अनुसार उसका 5 वर्षीय बेटा ऊपर कमरें में गया तो पूजा फांसी पर झूल रहीं थीं| परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे| जहाँ मृत घोषित कर दिया गया| मृतकपूजा का विनय से 6 मई 2017 में विवाह हुआ था| पूजा का मायका अम्बरपुरवा नवरंगपुर चौक कन्नौज में है| सूचना पर मृतका के पीहर वाले मौके पर पंहुचे और पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
पूर्व जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी की पत्नी नें फांसी लगा दी जान
RELATED ARTICLES