फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीते एक दिन से इस्कूल नही पंहुचे स्कूल के लिपिक की तलाश की गयी तो उसका शव घर के कमरें में बेड पर पड़ा मिला| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
सीपी स्कूल के लिपिक 30 वर्षीय रजत अग्रवाल मोहल्ला घसिया चिलौली स्थित नई काॅलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे| सोमवार को जब वह विद्यालय नही पंहुचे तो उन्हें फोन किया तो वह बंद था | मंगलवार को जब स्कूल के कर्मियों नें घर जाकर देखा तो उनका वह बेड पर पड़े थे | सीपी के एक डाक्टर ने जाँच की तो उन्हें मृत घोषित कर दिया| सीओ संजय वर्मा व निरीक्षक राजेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस को कमरे में सिर के पास गैस हीटर जलता मिला, रजत निर्वस्त्र पड़ा मिला। पास में ही मेज पर एक शराब की बोतल, पानी की बोतलें, बचा हुआ कुछ खाना रखा मिला। सीओ संजय वर्मा ने बताया शव पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
स्कूल के लिपिक का घर के कमरे में बंद मिला शव
RELATED ARTICLES