फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर में आये यूपी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता नें किसानों को जेनेरिक बीजों का प्रयोग करनें की नसीहत दी| उन्होंने कहा कि भारत को जेनेरिक बीजों पर आश्रित होना होगा, क्योंकि आबादी ज्यादा है
उत्तर प्रदेश अनुसंधान केंद्र के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक वेटरनिटी जानवरों की यूनिवर्सिटी, 89 कृषि वैज्ञानिक केंद्र और पांच यूनिवर्सिटी खोली जायेंगी| उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय से ही फर्रुखाबाद आलू बेल्ट है, लेकिन अब किसानों को दूसरी फसलों की तरफ भी रुख करना चाहिए| उन्होंने ने कहा कि किसान प्रमाणित दुकानों से ही बीच खरीदें, किसानों को बातचीत के जरिये हल निकालना चाहिए, अधिकारियों के घेराव से कोई हल नहीं निकलेगा|