Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeLUCKNOWप्रयागराज की पावन धरा पर दिखा आस्था का महासागर,अमृत स्नान जारी,रेड अलर्ट...

प्रयागराज की पावन धरा पर दिखा आस्था का महासागर,अमृत स्नान जारी,रेड अलर्ट पर प्रशासन

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। संगम की पावन धरा पर डुबकी के लिए कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना देश और विदेश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि आज 2025 महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों को साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है। अन्य घाटों पर जो स्नान चल रहा है सुबह सात बजे तक वहां 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था, ऐसे में अब तक लगभग 1 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है। हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। हमारे सभी कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार अनुसरण किया जा रहा है। सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं। हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। पूरे प्रदेश में आज मकर संक्रांति का जो स्नान हो रहा है वो अबाधित तरीके से चल रहा है। अखाड़ों के अन्य घाट होते हैं जिसके अलावा सामान्य घाटों पर भीड़ मौजूद है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है।
एसएसपी कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने बताया कि सभी अखाड़े अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ रहे हैं। स्नान क्षेत्र तक जाने वाले अखाड़ा मार्ग पर पुलिस के जवान तैनात हैं। अखाड़ों के साथ पुलिस, पीएसी, घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल भी मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments