नई दिल्ली। भाजपा की पूर्व निस्कासित नेता सुश्री उमा भारती की अब से थोड़ी देर पहले भाजपा में फिर से वापसी हो गई हैं। इस बात का ऐलान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने प्रेस वार्ता करके किया । गडकरी ने उमा की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि उमा के आने से हमारा संगठन मजबूत होगा। फिलहाल उमा एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेगी।
वो उत्तर प्रदेश में भाजपा का कार्य देखेगीं। उनकी शुरूआत लखनऊ से होगी । साथ ही वो गंगा आंदोलन सेल की संयोजक होगी। उन्हें उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी दी गयी है।
उमा ने अपनी वापसी पर भाजपा में खुशी जताई की। उन्होंने कहा कि देश का भला करने के लिए भाजपा के अलावा कोई विकल्प हो ही नहीं सकता है। गडकरी जी ने मुझ पर भरोसा जताया, इस बात के लिए मैं उनका धन्यवाद देती हूं। मैं अपने पिछले पांच साल के अनुभव को भूला देना चाहती हूं। मैं पूरी कोशिश करूंगी कि मैं भाजपा औऱ गडकरी के भरोसे पर खरी उतरूं।
अपने परिवार में आकर खुश हूं..
गौरतलब है कि साल 2004 में उमा भारती को पार्टी के खिलाफ काम करने के चक्कर मे पार्टी से निकाल दिया गया था। उमा भारती ने अरूण जेटली जैसे बड़े नेताओं पर अनदेखी का आरोप लगाया था। उमा ने भाजपा से निकाले जाने के बाद अपनी भी एक पार्टी बनायी थी। हालांकि उनकी पार्टी को चुनावों में मुंह की खानी पड़ी थीं।